विश्व के सबसे बड़े नाट्य समारोह में बना रिकॉर्ड, बलिया की भी रही भागीदारी

Ballia News। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली द्वारा आयोजित भारत रंग महोत्सव के अंतर्गत विश्व जन रंग महोत्सव में देशभर की 2000 से अधिक संस्थाओं ने एक साथ ऑनलाइन नाटक प्रस्तुत कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस ऐतिहासिक आयोजन में बलिया की साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'संकल्प' ने भी भाग लिया।

बलिया में हुआ 'पंचम वेद' का मंचन

बलिया कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हॉल में 15 फरवरी की देर शाम भरत मुनि के नाट्य शास्त्र पर आधारित नाटक 'पंचम वेद' का मंचन किया गया। नाटक में दर्शाया गया कि भरत मुनि ने चारों वेदों को समाहित कर नाट्य शास्त्र की रचना की, ताकि वेदों के ज्ञान का लाभ आमजन को भी मिल सके। नाटक ने इस संदेश को भी उजागर किया कि नाटक करना केवल एक कला नहीं, बल्कि समाज से सीधा जुड़ा सामाजिक कार्य है। इसके माध्यम से बेहतर समाज निर्माण के साथ-साथ बेहतर इंसान भी तैयार किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े - Sambhal News: संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच मनी होली, चौपाई जुलूस में श्रद्धालुओं ने उड़ाए गुलाल

कलाकारों ने किया शानदार प्रदर्शन

इस नाटक का निर्देशन आशीष त्रिवेदी ने किया, जबकि प्रमुख भूमिकाओं में ट्विंकल गुप्ता, ओमवीर खरवार, प्रीतम वर्मा, शिवम कृष्ण, रितिक गुप्ता, आकाश यादव, सागर, तुषार पांडेय, दूधनाय यादव, खुशी कुमारी, रिया वर्मा और मौनिका गुप्ता शामिल रहे। ट्विंकल गुप्ता ने मेकअप, कॉस्ट्यूम और सह-निर्देशन का कार्यभार संभाला।

दीप प्रज्ज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

नाटक से पहले कवयित्री डॉ. कादंबिनी सिंह और शिक्षिका वंदना गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.