बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर मंगल पांडे को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बलिया: स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत और जंग-ए-आजादी के महानायक शहीद मंगल पांडे को उनके बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मंगल पांडे विचार मंच के तत्वावधान में उनके पैतृक गांव नगवा स्थित स्मारक परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि 8 अप्रैल 1857 को देश की आजादी के लिए मंगल पांडे ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके बलिदान ने स्वतंत्रता की लड़ाई को नई दिशा दी और आज भी उनका साहस व समर्पण पूरे देश को प्रेरणा देता है।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: नीलगाय की टक्कर से व्यापारी की मौत, शहर में शोक की लहर

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विवेक सिंह, अरुणेश पाठक, बच्चन जी प्रसाद, नितेश पाठक, अन्नपूर्णानंद तिवारी, रणजीत सिंह, लालू पाठक, हरिशंकर पाठक, दीपक ठाकुर, हिमांशु पाठक, कुमारी दिव्या पाठक और प्रभात पाठक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.