Bahraich News: बहन को बचाने में गई जान, तालाब में डूबने से दो मासूम बहनों की मौत

बहराइच। रामगांव थाना क्षेत्र के गड़वा नौतला गांव में गुरुवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते समय पैर फिसलने से तालाब में डूबी दो चचेरी बहनों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, गड़वा नौतला ग्राम पंचायत के लोनियनपुरवा गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे गुरुवार शाम करीब छह बजे शालिनी (7) पुत्री मिथलेश और बट्टन (8) पुत्री कमलेश खेल रही थीं। इसी दौरान खेल-खेल में शालिनी का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगी। बहन को डूबता देख बट्टन उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ी, लेकिन पानी गहरा होने से दोनों ही बच्चियां डूब गईं।

यह भी पढ़े - बलिया की पांच बड़ी खबरें : 60 दिन से जारी धरना, छात्र ने लगाई फांसी, किशोरी लापता

तालाब किनारे मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। नाविकों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों के शव तालाब से बाहर निकाले गए।

थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि तालाब में डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हृदयविदारक घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.