- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- Bahraich News: तेज रफ्तार ने ली चार की जान, एक किशोर घायल
Bahraich News: तेज रफ्तार ने ली चार की जान, एक किशोर घायल
बहराइच। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में लैब टेक्नीशियन समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोर घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और घायल किशोर का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
हरदी: बाइक सवार लैब टेक्नीशियन की मौत
कैसरगंज: अज्ञात युवक की हादसे में मौत
कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बढौली गांव के पास एक अज्ञात युवक (35) को वाहन ने रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
पयागपुर: बाइक सवार की विद्युत पोल से टकराने पर मौत
पयागपुर थाना क्षेत्र के सुकईपुरवा चौराहे के पास शेषराज यादव (32) की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। पुलिस ने उन्हें तुरंत सीएचसी भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हुजूरपुर: मवेशी से टकराई बाइक, युवक की मौत
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के जगतापुर गांव निवासी अमरेश (25) और कपिल बाइक से ससुराल जा रहे थे। रानीपुर थाना क्षेत्र के चैतूपुरवा के पास उनकी बाइक मवेशी से टकरा गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां अमरेश को मृत घोषित कर दिया गया। कपिल का इलाज जारी है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसा मवेशी से टकराने के कारण हुआ।
प्रशासन की अपील
पुलिस ने सभी वाहन चालकों से सावधानी बरतने और सड़क पर गति सीमा का पालन करने की अपील की है। ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे सड़कों के पास मवेशियों को न छोड़ें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।