- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- Bahraich News: पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला, परिवार के कई लोग घायल
Bahraich News: पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला, परिवार के कई लोग घायल

बहराइच। कोतवाली नगर क्षेत्र के किला इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने पांच बेटों के साथ मिलकर एक ही परिवार के कई सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में घर के सभी लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उनका उपचार जारी है।
बसंती की पिटाई होता देख उसका देवर अनुज और भाई राजेश उसे बचाने दौड़े, लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण वे भी घिर गए। आरोपियों ने अनुज और राजेश को बेरहमी से पीटा और फिर अनुज की पीठ में चाकू घोंपकर फरार हो गए।
घायलों का इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने घायलों को तुरंत मेडिकल परीक्षण के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां अनुज, राजेश और बसंती का इलाज किया गया। पुलिस का कहना है कि घायलों की मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर उचित धाराओं में केस दर्ज कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।