Bahraich News: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खुद को चाकू मारा, हालत गंभीर

बहराइच: बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज मोहल्ले में घरेलू विवाद के बाद एक युवक ने गुस्से में आकर खुद पर चाकू से वार कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह के अनुसार, सलारगंज निवासी 35 वर्षीय वाहन चालक ताजुद्दीन का शुक्रवार को अपनी पत्नी से किसी घरेलू मुद्दे पर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ताजुद्दीन ने गुस्से में चाकू से खुद पर कई वार कर लिए, जिससे उसका सीना बुरी तरह घायल हो गया।

यह भी पढ़े - Kanpur News: शादी की सालगिरह के दिन युवक ने खाया जहर, मौत; बदहवास पत्नी बोली- "अब कौन संभालेगा दो बेटियों को"

पड़ोसियों की मदद से बचाई जान

घटना के बाद ताजुद्दीन की पत्नी ने शोर मचाया, जिसे सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल ताजुद्दीन को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी। पुलिस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.