Bahraich News: भीषण सड़क सड़क हादसों में पांच की मौत, चार घायल

बहराइच। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में महिला और किशोर समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मृतकों में एक ट्रक चालक भी शामिल है, जो बागपत जिले का रहने वाला था। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खैरीघाट: किशोर की मौत, युवक गंभीर

खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरदहा बाजार निवासी आदर्श उर्फ कल्लू (15) और उनके मित्र अभिषेक (22) शनिवार रात कार से नानपारा बाजार समान खरीदने गए थे। लौटते समय बाईपास मार्ग पर ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किए जाने के दौरान आदर्श ने दम तोड़ दिया। अभिषेक की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ भेजा गया है।

यह भी पढ़े - Agra News: हाई हील्स सैंडल को लेकर हुआ विवाद, थाने पहुंचा मामला, तलाक तक आई नौबत

हरदी: महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

थाना हरदी के थैलिया गांव निवासी सरला देवी (60) अहाते से घर लौटते समय एक बाइक की चपेट में आ गईं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

राम गांव: महिला की पिकअप की टक्कर से मौत

राम गांव थाना क्षेत्र के अकबरपुरवा गांव के नफीस अपनी पत्नी जुबेदा खातून के साथ बाइक पर जा रहे थे। गांव के पास पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में जुबेदा खातून की मौत हो गई, जबकि नफीस का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

नानपारा: ट्रक चालक की मौत

मेरठ जिले के फलौदा गांव निवासी बाबू (48) और उनके भांजे मोहम्मद यूसुफ (52) सरिया लेकर पंजाब जा रहे थे। नानपारा हाईवे पर गुरगुट्टा मोड़ के पास उनके ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में यूसुफ की मौत हो गई, जबकि बाबू घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।

बौंडी: ई-रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर में वृद्ध की मौत

थाना बौंडी के कदियापुर में ट्रैक्टर-ट्राली और ई-रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। हादसे में शिवकुमार शुक्ला (65) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ई-रिक्शा चालक वीरेंद्र गुप्ता का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।

पुलिस का सहयोग

सभी घटनास्थलों पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायलों के इलाज में सहयोग किया गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.