- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- Bahraich News: फूस के मकान में लगी आग, मवेशी की जलकर मौत, बैलगाड़ी राख
Bahraich News: फूस के मकान में लगी आग, मवेशी की जलकर मौत, बैलगाड़ी राख
खैरीघाट,बहराइच। जिले के ग्राम पंचायत चौकसाहार के मजरा परागीबेली में रविवार रात फूस के मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक मवेशी की जलकर मौत हो गई, जबकि बैलगाड़ी और अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गए।
आग से मच गई तबाही
ग्रामीणों ने बुझाई आग
आग की लपटें उठती देख गांववाले दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक मकान, बैलगाड़ी और हजारों रुपये का सामान राख हो चुका था।
लेखपाल ने किया सर्वे
सूचना मिलने पर लेखपाल पंकज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग में बैलगाड़ी और अन्य सामान के साथ एक मवेशी की भी जलकर मौत हुई है। नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है। मवेशी की मौत के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित को सहायता प्रदान की जाएगी।
ग्रामीणों में भय और चिंता
इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। सभी ने प्रशासन से जल्द सहायता और सुरक्षा उपायों की मांग की है।