Bahraich News: पानी भरे टब में डूबने से ढाई वर्षीय बालक की मौत, परिवार में मातम

बहराइच। जनपद के हरिहरपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां पानी भरे टब में डूबकर ढाई वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।

खेलते-खेलते टब में गिरा मासूम

रानीपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी नूर अली के घर के बाहर शुक्रवार सुबह पानी से भरा एक टब रखा था। परिवार के सदस्य किस्मत अली के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे घर के लोग अपने काम में व्यस्त थे, तभी नूर अली का ढाई वर्षीय बेटा अयान खेलते-खेलते पानी भरे टब में गिर गया। कुछ देर बाद जब परिजनों की नजर पड़ी, तो उन्होंने अयान को पानी में डूबा पाया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अस्पताल में मिली दुखद खबर

घबराए परिजन आनन-फानन में अयान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. रामेंद्र त्रिपाठी ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रोते-बिलखते परिजन बच्चे का शव लेकर घर लौट गए और अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस को नहीं दी गई सूचना

इस मामले को लेकर जब रानीपुर थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि पुलिस को इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। यदि सूचना मिलती, तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाता। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.