Baghpat News: तीन हजार रुपये के विवाद में युवक की हत्या, शव के तीन टुकड़े कर हिंडन नदी में बहाया

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली कस्बे में तीन हजार रुपये के विवाद के चलते युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारों ने न केवल युवक को मार डाला, बल्कि शव के तीन टुकड़े कर हिंडन नदी में बहा दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला मित्र के जाल में फंसा फैजल

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी परवेज ने अपनी महिला मित्र शमा की मदद से फैजल को मिलने के लिए बुलाया। शमा ने फैजल को अपने घर बुलाकर नशीली चाय पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद परवेज ने अपने दो साथियों दानिश और सावेज के साथ मिलकर फैजल को हिंडन नदी के किनारे ले जाकर बुरी तरह पीटा और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़े - Ballia News : युवक ने फंदा लगाकर दी जान, गांव में पसरा मातम

पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने शव के तीन टुकड़े किए और उन्हें तीन अलग-अलग बोरियों में भरकर हिंडन नदी में बहा दिया।

12 दिन बाद हुआ हत्याकांड का खुलासा

15 फरवरी को लापता हुए फैजल की तलाश उसके परिजनों ने की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर 21 फरवरी को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने पड़ोसी परवेज और उसके साथियों पर शक जताया था।

पुलिस पूछताछ में परवेज ने 2021 में हुए झगड़े की रंजिश में हत्या की बात कबूल की। दरअसल, फैजल के भाई फरदीन ने परवेज से 33 हजार रुपये में पुरानी बुलेट बाइक खरीदी थी और उसमें से 30 हजार रुपये चुका दिए गए थे। बचे हुए तीन हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ और तभी से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था।

हत्या के लिए रची गई थी साजिश

परवेज ने इस हत्या की साजिश पहले से रची थी। उसने अपनी महिला मित्र शमा को इसका हिस्सा बनाया। शमा छपरौली की रहने वाली है, लेकिन शादी के बाद बागपत में बस गई थी। उसने परवेज के कहने पर फैजल से दोस्ती बढ़ाई और उसे अपने जाल में फंसा लिया।

15 फरवरी को जब फैजल शमा के घर पहुंचा, तो उसे नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद परवेज और उसके साथी उसे कार में डालकर हिंडन नदी के किनारे ले गए और गला काटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

बागपत के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी परवेज, महिला आरोपी शमा और उसके साथी दानिश व सावेज को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा, "यह हत्या पैसों के लेनदेन के विवाद में की गई थी। साजिशन हत्या के आरोप में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है और जो भी आरोपी इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।"

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.