Baghpat News: जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सिसाना गौशाला का निरीक्षण, सीसीटीवी लगाने के निर्देश

बागपत: जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सिसाना स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वर्तमान में इस गौशाला में 273 गोवंश संरक्षित हैं, जिनमें 158 नर और 115 मादा शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सहभागिता योजना के तहत 61 गोवंश लाभार्थियों को वितरित किए गए हैं।

सर्दी के मद्देनजर विशेष निर्देश

जिलाधिकारी ने ठंड के मौसम को देखते हुए गौशाला में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त तिरपाल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शुद्ध पेयजल, हरे चारे, खल और चोकर की पर्याप्त उपलब्धता पर जोर दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले में आरोपी को 25 वर्ष की सश्रम कैद

दान रजिस्टर का अवलोकन और दानदाताओं का प्रोत्साहन

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में रखे गए दान रजिस्टर का अवलोकन किया। निवाली निवासी मदन सिंह गुर्जर द्वारा नियमित रूप से किए जाने वाले दान की सराहना की और दानदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया।

स्वच्छता और चिकित्सा सुविधाओं पर ध्यान

जिलाधिकारी ने गौशाला में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने और बीमार गोवंशों के लिए तुरंत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों से गोवंशों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और सहभागिता योजना के तहत गोवंश वितरण प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया।

सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था के निर्देश

जिलाधिकारी ने गौशालाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करने और संचालन में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।

गौशालाओं को आदर्श केंद्र बनाने पर जोर

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि गौशाला संचालन में पारदर्शिता और गुणवत्ता प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने गौशालाओं को ग्रामीण विकास और स्थानीय आजीविका का सशक्त माध्यम बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशालाओं को एक आदर्श केंद्र के रूप में विकसित करने का आह्वान किया।

अधिकारी रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर
Noida School Bomb Blast Threat: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच...
Chandauli News: चंदौली में बड़ा सड़क हादसा, महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, दर्जनभर घायल
Prayagraj News: PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी, मंत्रोच्चार के बीच किया स्नान-ध्यान
Sultanpur News: हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
Fatehpur News: नगर पालिका चौराहे पर सियार की दस्तक, घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.