मेरठ में मुस्कान ने की थी पति की हत्या, अब बदायूं में पति ने मुस्कान को उतारा मौत के घाट

बदायूं। मेरठ में प्रेमी की मदद से पति की हत्या कर उसके टुकड़े ड्रम में रखने वाली मुस्कान का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बदायूं में एक और मुस्कान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रधान पति ने मुस्कान से निकाह किया और फिर हत्या कर शव को पांच फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने शव बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चार साल पहले हुआ था निकाह, पहले से शादीशुदा था आरोपी

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव हासिमपुर निवासी नूर हसन ने सिविल लाइन पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उझानी क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी के प्रधान पति रिजवान ने पहले से शादीशुदा होने की सच्चाई छिपाकर चार साल पहले उनकी भांजी मुस्कान से निकाह किया था। मुस्कान के माता-पिता का पहले ही इंतकाल हो चुका था और वह शादी समारोह व मेलों में डांस कर अपना गुजर-बसर करती थी। उसका तीन साल का बेटा भी है।

यह भी पढ़े - Ballia News: सड़क हादसे में किशोर की मौत, चाचा-भतीजा घायल, हत्या के प्रयास में दो गिरफ्तार

शादी के बाद से ही रिजवान अपनी पहली पत्नी के कहने पर मुस्कान के साथ मारपीट करता था। 19 फरवरी की रात 9 बजे मुस्कान रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। परिवार ने 28 फरवरी को रिजवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेचना पहले चौकी इंचार्ज राहुल कुमार के पास थी, बाद में इसे उपनिरीक्षक चमन गिरि को सौंप दिया गया। जांच में रिजवान के अलावा रामौतार (निवासी नरऊ, उझानी) व राधेश्याम उर्फ हलवाई (निवासी नरऊ) के नाम सामने आए। पुलिस ने तीनों को शेखूपुर मार्ग स्थित मीरा सराय ज्यारत तिराहे से हिरासत में लिया।

गला घोंटकर हत्या, शव को दफनाया

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर नरऊ के पास गेहूं के खेत में जेसीबी से खुदाई कर शव बरामद किया गया। शव को जमीन से निकालते ही मौके पर भीड़ जुट गई। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव व सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। मुख्य आरोपी रिजवान पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें बलवा, धमकाने, मारपीट, जानलेवा हमला व चुनाव में अनुचित प्रभाव डालने जैसे आरोप शामिल हैं।

पैसों को लेकर हुई थी रंजिश, 70-70 हजार में तय हुआ सौदा

पुलिस पूछताछ में रिजवान ने बताया कि चार साल पहले उसकी मुस्कान से मुलाकात हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। निकाह के बाद मुस्कान रिजवान से साथ रहने की जिद करने लगी। पहले तो वह उसे हर महीने 10,000 रुपये देता रहा, लेकिन मुस्कान 40,000 रुपये की मांग करने लगी। इस पर रिजवान ने अपने दोस्त रामौतार से बात की, जिसने अपने परिचित राधेश्याम के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

रिजवान ने दोनों को 70-70 हजार रुपये देने का वादा किया और 19 फरवरी की शाम मुस्कान को स्कूटी पर बैठाकर नरऊ के जंगल में ले गया। वहां पहले से मौजूद रामौतार व राधेश्याम ने मिलकर दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जमीन में दबा दिया।

पुलिस टीम ने किया खुलासा

इस हत्याकांड के खुलासे में सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार, उपनिरीक्षक चमन गिरि, संजीव कुमार, सुमित कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद शर्मा, रजनेश, कांस्टेबल श्यामवीर, अनुज कुमार व नागेंद्र शामिल रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.