- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- बदायूं: शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बहाल, धरना पर अडिग शिक्षक
बदायूं: शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बहाल, धरना पर अडिग शिक्षक
पांच सितंबर को बीएसए ने शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को किया था निलंबित
बदायूं: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को बहाल कर दिया गया है। विद्यालय की अनियमितताओं और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बिना अनुमति धरना की वजह से जिलाध्यक्ष को निलंबित किया गया था। जिलाध्यक्ष के बहाल होने के बाद भी प्रदेश भर के शिक्षक-शिक्षिकाएं बुधवार को मालवीय अध्यापक आवास गृह और बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को अडिग हैं।
शिक्षक संघ ने 20 सितंबर को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। जिसमें प्रदेश भर के शिक्षक-शिक्षिकाओं के आने की उम्मीद है। इससे पहले ही मंगलवार को बीएसए ने जिलाध्यक्ष का निलंबन बहाल कर दिया है। शिक्षक संघ के जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाएं बुधवार सुबह 9 बजे मालवीय अध्यापक आवास गृह पर लामबंद होंगे। धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिसकी अध्यक्ष शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा करेंगे।