- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- बदायूं: कुएं में मिला बुजुर्ग महिला का शव, पांच दिन से थीं लापता
बदायूं: कुएं में मिला बुजुर्ग महिला का शव, पांच दिन से थीं लापता
बदायूं। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बहेड़ी गांव में पांच दिन से लापता एक बुजुर्ग महिला का शव रविवार को खेत के पास झाड़ियों के बीच स्थित कुएं में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
रविवार को गांव के कुछ लोग जंगल की ओर गए। झाड़ियों के बीच एक करीब 25 फीट गहरे कुएं में महिला का शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार ने शव को बाहर निकाला और रूपेंद्र ने अपनी दादी खेमवती के रूप में पहचान की।
ग्रामीणों की सूचना पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
महिला की अचानक मौत से परिवार सदमे में है। अब तक परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।
घटना से गांव में शोक और सन्नाटा है। लोग महिला की मौत को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।