- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- बदायूं: डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा सवार छात्रा की मौत, आक्रोशित परिजनों ने राजमार्ग जाम किया
बदायूं: डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा सवार छात्रा की मौत, आक्रोशित परिजनों ने राजमार्ग जाम किया
बिसौली। कोतवाली क्षेत्र के मई बसई चौराहे पर मंगलवार दोपहर एक अनियंत्रित डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा राजमार्ग किनारे खंती में जा गिरा। हादसे में ई-रिक्शा सवार नौली गांव निवासी हाईस्कूल की छात्रा लक्ष्मी (16) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी मां सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना दोपहर करीब साढ़े चार बजे हुई, जब बिसौली कस्बे से बदायूं की ओर जा रहे डंपर ने नौली गांव के पास ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मां ब्रह्मा देवी, गांव के हरी सिंह, नेम सिंह, बाकरपुर की नेमवती, मई गांव की मिथलेश और उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
डंपर ने इसके बाद दिसौलीगंज के पास बाइक सवार भटपुरा गांव के दो युवकों को टक्कर मारी। दोनों युवक नाले में जा गिरे, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आईं।
परिजनों का विरोध और जाम
छात्रा की मौत की खबर परिजनों तक पहुंचते ही वे मौके पर पहुंचे और गुस्से में छात्रा का शव मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण और परिजन डीएम और एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, चार घंटे तक जाम लगा रहा। आखिरकार, प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और रात करीब आठ बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्थिति नियंत्रण में
प्रशासन ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।