Badaun News: परिवारिक विवाद के बाद महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में हुई मौत

बदायूं। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के वीरमपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव वीरमपुर निवासी राकेश ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने बेटे पिंटू और अन्य को अलग कर दिया था। इसके बाद पिंटू अपनी पत्नी पूनम (30) और चार बच्चों के साथ अलग रहने लगे। कुछ दिन पहले पिंटू मजदूरी के लिए जयपुर चले गए, जबकि उनकी पत्नी पूनम अपने दो बेटों और दो बेटियों के साथ गांव में ही रह रही थीं।

यह भी पढ़े - Ballia News: सड़क हादसे में पूर्व सैनिक की दर्दनाक मौत

3 मार्च को किसी पारिवारिक विवाद के बाद पूनम ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।

ससुराल वालों पर लगे आरोप

महिला की मौत की सूचना पर पिंटू जयपुर से वापस आ गए। वहीं, मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.