- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- Badaun News: सड़क किनारे मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, हत्या की आशंका
Badaun News: सड़क किनारे मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, हत्या की आशंका
उझानी: उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतगंज के पास सरसों के खेत में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की गर्दन पर नीले निशान और मुंह से खून निकलने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह और एसपी देहात डॉ. केके सरोज ने घटनास्थल का मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी नीरज मलिक ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
राजमार्ग पर खून से लथपथ युवक का शव, हादसे की आशंका
उघैती: उघैती थाना क्षेत्र के गांव चाचीपुर अल्लीपुर के पास मंगलवार देर रात सड़क किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। शव के पास क्षतिग्रस्त बाइक के कुछ हिस्से पड़े थे।
रात करीब 11 बजे गश्त के दौरान पुलिस को युवक का शव मिला। उसकी पहचान नहीं हो सकी। प्राथमिक जांच में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई होगी।
थाना प्रभारी कमलेश मिश्रा ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। युवक की पहचान के प्रयास जारी हैं। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए हादसे में मौत की संभावना जताई जा रही है।