Badaun News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

बदायूं: बदायूं जिले में रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कलौरा निवासी मुनेंद्र (26) पुत्र धनीराम रविवार देर शाम बाइक से अपने रिश्तेदार के घर, बरेली मार्ग स्थित गांव भटौली जा रहे थे। रास्ते में गांव ढिलवारी के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मुनेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े - बलिया: शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से की मुलाकात, पुरानी पेंशन की मांग

इलाज के दौरान तोड़ा दम

राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुनेंद्र को दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। परिजनों को भी सूचित किया गया। हालांकि, इलाज के दौरान मुनेंद्र की मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम

युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.