- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- Badaun News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
Badaun News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

बदायूं: बदायूं जिले में रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुनेंद्र को दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। परिजनों को भी सूचित किया गया। हालांकि, इलाज के दौरान मुनेंद्र की मौत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है।