- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- Badaun News: पति से विवाद के बाद महिला ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मातम
Badaun News: पति से विवाद के बाद महिला ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मातम

Badaun News: बदायूं के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में होली के दिन पति से विवाद के बाद एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों के अनुसार, होली के दिन विजेंद्र दोस्तों के साथ शराब पीकर देर रात घर पहुंचे, जिस पर मीरा देवी ने विरोध किया। दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा हुआ। इसके बाद मीरा देवी गुस्से में अपने कमरे में चली गईं और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब विजेंद्र कमरे में पहुंचे, तो पत्नी को फंदे से लटका देखा। उन्होंने तुरंत उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक मीरा देवी की मौत हो चुकी थी। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल मायका पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों को स्पष्ट करने में जुटी है।