- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- Badaun News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Badaun News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

इस्लामनगर। ससुराल जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को जिला बदायूं भेजकर मोर्चरी में रखवाया और गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों के अनुसार, राहुल पेंटर का काम करते थे और मकानों की पुताई करते थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भवानीपुर पुलिया पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। मोड़ होने के कारण सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुलिया के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।