- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- बदायूं: कांग्रेस का अंबेडकर सम्मान मार्च, गृहमंत्री के बयान पर इस्तीफे की मांग, पुलिस ने रोका
बदायूं: कांग्रेस का अंबेडकर सम्मान मार्च, गृहमंत्री के बयान पर इस्तीफे की मांग, पुलिस ने रोका
बदायूं। गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने बुधवार को अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। यह मार्च शहर के आरिफपुर नवादा क्षेत्र में पुलिस द्वारा रोक दिया गया, जहां चौकी इंचार्ज ने प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की।
कांग्रेस का आरोप
जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि बाबा साहब संविधान के निर्माता हैं, जिन्होंने दबे-कुचले और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। भाजपा नेताओं पर संविधान और इसके निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान को खत्म करने की बात करती है। गृहमंत्री की टिप्पणी अशोभनीय और अस्वीकार्य है।
पुलिस द्वारा मार्च रोका गया
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क तक मार्च निकालने की कोशिश की। हालांकि, आरिफपुर नवादा चौकी पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया और प्रदर्शनकारियों को चौकी में बैठा लिया। पुलिस ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि इसे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
कांग्रेसी नेताओं का विरोध
कांग्रेस नेताओं ने गृहमंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग की और कहा कि बाबा साहब का अपमान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, राम रतन पटेल, वीरपाल यादव, सोमवीर, राकेश, वीरेंद्र, मुकेश, सुभाष, इख्लाश हुसैन, वसीम अली खान, मोहम्मद जाहिद, अमन खान, रईस फारुकी, सलीम अंसारी, हाजी ताहिरुद्दीन, इकरार अली, अकलीम, संजय, बाबू चौधरी और लाल मियां चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
कांग्रेस ने यह साफ कर दिया है कि गृहमंत्री के बयान के विरोध में उनका आंदोलन जारी रहेगा और वे बाबा साहब के सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।