- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- Badaun Accident: सड़क हादसे में युवक की मौत, पहचान पत्र से हुई शिनाख्त
Badaun Accident: सड़क हादसे में युवक की मौत, पहचान पत्र से हुई शिनाख्त
फैजगंज बेहटा/ओरछी। रिश्तेदारी में जा रहे एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान जेब में मिले पहचान पत्र से हुई। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस और राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जसवंत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आसफपुर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनकी जेब में मिले पहचान पत्र और मोबाइल की मदद से उनके परिवार को सूचित किया।
परिवार में मातम
मौत की खबर मिलते ही परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हालांकि, परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है, जबकि पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है।