- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

आजमगढ़। पुलिस ने बुधवार तड़के सिधारी क्षेत्र के टेऊखर-इटौरा मार्ग पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाश चोरी, लूट और छिनैती गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और मैरिज लॉन में लूटपाट के साथ महाकुंभ में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान
बदमाशों के पास से बरामद सामान
आजमगढ़ एसपी हेमराज मीना ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से
- एक देसी तमंचा (315 बोर), तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा
- छिनैती के 2,09,400 रुपये नगद
- 65.36 ग्राम सोना (कीमत लगभग 5,78,000 रुपये)
- एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
चोरी और लूट की बड़ी वारदातें
(1) ऑटो में महिला का बैग ब्लेड से काटकर चोरी
17 अक्टूबर 2024 को सोनम सिंह (निवासी कटघर, थाना मेंहनगर) अपनी बहन के साथ ऑटो से घर जा रही थीं।
चालक ने बैग पीछे रखने को कहा, तभी ऑटो में बैठी दो महिलाओं ने ब्लेड से बैग काटकर मंगलसूत्र, चैन, झुमका और बाली चोरी कर लिए।
(2) शादी समारोह में बैग लूटकर फरार
14 फरवरी 2025 को दिनेश विश्वकर्मा (निवासी नीबी बुजुर्ग, थाना मुबारकपुर) अपने भाई की शादी में 2.5 लाख रुपये लेकर खड़े थे।
मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बैग छीनकर फरार हो गए।
(3) शादी में आए मेहमान से लूट
20 फरवरी 2025 को ओमप्रकाश सिंह (निवासी शिवदासपुर, वाराणसी) अपने भांजे की शादी में शामिल होने आए थे।
मैरिज लॉन के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने 1.10 लाख रुपये वाला बैग छीन लिया और भाग निकले।
(4) बैंक से पैसे निकालकर लौट रही महिला से लूट
9 सितंबर 2024 को अनीता (निवासी पुड़सुड़ी, थाना बरदह) यूनियन बैंक से 20,000 रुपये निकालकर घर जा रही थीं।
रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने पैसे वाला बैग छीनकर फरार हो गए।
गिरफ्तार बदमाशों ने किए कई खुलासे
पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि
कमलेश, उसका भाई मंटू, करन कुमार उर्फ टिंचर और करन की पत्नी लक्ष्मी मिलकर चोरी और लूट की वारदात करते थे।.
कभी करन और लक्ष्मी जाते थे, कभी कमलेश और मंटू, तो कभी पूरा गिरोह साथ जाता था।
चोरी किए गए गहनों को गलाकर बेचा जाता था और पैसा आपस में बांट लिया जाता था।
गिरोह के एक अन्य सदस्य गोलू (चंदौली निवासी) के साथ मिलकर प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया।
एसपी ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कौन-कौन से अन्य मामलों में ये बदमाश शामिल रहे हैं।