- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- Azamgarh News: नेताजी को सेल्यूट करना पड़ा भारी, उपनिरीक्षक निलंबित, जानें पूरा मामला
Azamgarh News: नेताजी को सेल्यूट करना पड़ा भारी, उपनिरीक्षक निलंबित, जानें पूरा मामला
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर एक नेता को सेल्यूट करने के मामले में सोमवार को पवई थाने के उपनिरीक्षक गोपाल मौर्य को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई तब हुई जब सेल्यूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मामला पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के संज्ञान में आया।
पूरा मामला:
पवई थाने के उपनिरीक्षक गोपाल मौर्य की ड्यूटी सरायपुर गांव में लगाई गई थी, जहां कुछ दिन पहले हत्या की घटना हुई थी। इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले गगन यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। गाड़ी से उतरते ही उपनिरीक्षक गोपाल मौर्य ने उन्हें सेल्यूट किया और हाथ मिलाया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
कार्रवाई का आधार:
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपनिरीक्षक गोपाल मौर्य और दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन उपनिरीक्षक द्वारा गगन यादव को सेल्यूट करना प्रोटोकॉल और कर्तव्य के नियमों के विपरीत है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया।
जांच के आदेश:
अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पुलिस अधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन और प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।