Azamgarh News: जेल में नशीली गोलियां लाने की कोशिश नाकाम, महिला गिरफ्तार

Azamgarh News। जिला कारागार में कैदियों से मिलने आई एक महिला के पास से नशीली गोलियां बरामद की गईं। यह बरामदगी गेट नंबर-2 पर तलाशी के दौरान हुई। उप कारापाल अनीता देवी, जेल वार्डर रजत कुमार और राहुल कुमार द्वारा नियमित तलाशी ली जा रही थी, उसी दौरान रीना देवी (48), निवासी कोईरियापार, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ के सामानों की तलाशी ली गई। एक काली पन्नी में रखे गुड़ की भेली के अंदर से 28 नशीली गोलियां बरामद हुईं।

गुड़ की भेली में छिपाकर लाई थी नशीली गोलियां

संदेह होने पर कारापाल रामनरेश गौतम को सूचना दी गई। उनके आने पर गुड़ की भेली को तोड़कर देखा गया, तो हर भेली में एक-एक काले रंग की नशीली गोली छिपाई गई थी। पूछताछ में रीना देवी ने कबूल किया कि वह जेल में बंद कैदी

यह भी पढ़े - Azamgarh News: पुलिस हिरासत में छेड़खानी के आरोपी ने की आत्महत्या, थाने पर हंगामा, पुलिस वाहन में तोड़फोड़

1. योगेश सिंह उर्फ सोनू सिंह (निवासी याकूबपुर, थाना रानीपुर, मऊ)

2. सतीश सिंह उर्फ छोटू (निवासी धनहुआ, थाना जहानागंज, आजमगढ़)

से मिलने आई थी और इन्हीं के लिए यह नशीला पदार्थ लेकर आई थी। बरामद 28 गोलियों का वजन 178 ग्राम और गुड़ का वजन 1.442 किलोग्राम पाया गया।

महिला के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले की सूचना उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी इटौरा को दी गई। पूछताछ के दौरान महिला कोई वैध कागजात नहीं दिखा सकी। यह कृत्य धारा 42 कारागार अधिनियम के तहत अपराध पाया गया।

समय 13:55 बजे पुलिस ने रीना देवी को हिरासत में लिया और महिला पीआरडी बीना कुमारी की सुपुर्दगी में देते हुए थाना हाजा पर मु.अ.सं. 144/25 धारा 42 कारागार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और जेल में बंद कैदियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.