UP Board Result 2025: अयोध्या के अनूप और कशफ ने टॉप-10 में बनाई जगह, इंटरमीडिएट में नहीं चमका कोई सितारा

अयोध्या। यूपी बोर्ड ने 2025 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार अयोध्या जिले को हाईस्कूल में प्रदेश स्तर पर 23वां और इंटरमीडिएट में 49वां स्थान प्राप्त हुआ है। हालांकि, इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले का कोई भी छात्र टॉप-10 में जगह नहीं बना सका, लेकिन हाईस्कूल में दो मेधावी छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की टॉप-10 सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

अनूप और कशफ की शानदार उपलब्धि

माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज उसरू अमौना के छात्र अनूप कुमार ने हाईस्कूल में 600 में से 579 अंक प्राप्त कर 96.50% अंकों के साथ प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया। वहीं, कनौसा कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा कशफ फातमा ने 578 अंक (96.33%) प्राप्त कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया। ये दोनों ही छात्र-छात्राएं हाईस्कूल के हैं और जिले का नाम रोशन करने में सफल रहे हैं।

यह भी पढ़े - UP ATS की बड़ी सफलता: 30 साल से फरार खालिस्तानी आतंकी मंगत सिंह गिरफ्तार

इंटरमीडिएट में पिछड़ा अयोध्या

इस बार इंटरमीडिएट की टॉप-10 सूची में अयोध्या जिले का कोई भी छात्र-छात्रा स्थान नहीं बना सका। हालांकि, जिले में इंटरमीडिएट का कुल परीक्षा परिणाम 92.11% रहा, जो कि संतोषजनक है लेकिन टॉप लिस्ट में स्थान न मिलना चिंता का विषय बना हुआ है।

जिले में परीक्षा केंद्र और आंकड़े

कुल परीक्षा केंद्र: 109

कुल परीक्षार्थी: 79,206

हाईस्कूल: 39,713

इंटरमीडिएट: 39,493

इंटरमीडिएट आंकड़े

पंजीकृत: 39,718

परीक्षा में शामिल: 37,493

उत्तीर्ण: 34,534

परीक्षा छोड़ी: 2,025

उत्तीर्ण प्रतिशत: 92.11%

हाईस्कूल आंकड़े

पंजीकृत: 39,667

परीक्षा में शामिल: 37,802

उत्तीर्ण: 30,666

परीक्षा छोड़ी: 1,865

उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.12%

जिला शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में इंटरमीडिएट के छात्र भी हाईस्कूल की तरह प्रदेश स्तर पर शानदार प्रदर्शन करेंगे। वहीं अनूप और कशफ की सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.