राम मंदिर: नववर्ष पर अयोध्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब, रामलला के भव्य दर्शन

अयोध्या। नववर्ष के पहले दिन अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। रामलला का भव्य रूप इस अवसर पर विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।

रत्नजड़ित वस्त्र और सोने का मुकुट

नूतन वर्ष के मौके पर रामलला को रत्नजड़ित वस्त्र और सोने का मुकुट धारण कराया गया। मंदिर को खूबसूरत फूलों से सजाया गया, जिससे माहौल और अधिक पावन हो गया। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे। पूरे क्षेत्र को सेक्टर और जोन में विभाजित कर पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। साथ ही, यातायात प्रतिबंध और वाहनों की सघन चेकिंग की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़े - बलिया: डबल मर्डर केस के विरोध में बाजार बंद, एनकाउंटर की उठी मांग

श्रद्धालुओं से भरी अयोध्या

रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ ने शहर के होटलों, धर्मशालाओं और होमस्टे को पूरी तरह भर दिया। हनुमानगढ़ी मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। मंगलवार की शाम तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके थे।

आरती से शयन तक उत्साह

पहली आरती से लेकर शयन आरती तक राम मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखने को मिला। नववर्ष के इस पावन अवसर पर रामलला के दर्शन करने आए भक्तों का जोश दोगुना हो गया, और अयोध्या पूरी तरह रामभक्ति में डूबी नजर आई।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.