अयोध्या: बोर्ड परीक्षा में बच्चों के अभिभावक शिक्षकों की नहीं लगेगी ड्यूटी

अयोध्या। यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार उन शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगेगी, जिनके बच्चे (पाल्य) उसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने इस संबंध में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि परीक्षा के दौरान ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो चुका है, और विभाग इस बार केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में विशेष सतर्कता बरत रहा है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। यदि किसी शिक्षक, प्रधानाचार्य, या कर्मचारी का पाल्य हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा में पंजीकृत है, तो उसे परीक्षा ड्यूटी से अलग रखा जाएगा।

यह भी पढ़े - बलिया: डबल मर्डर केस के विरोध में बाजार बंद, एनकाउंटर की उठी मांग

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों से लिखित में यह जानकारी मांगी गई है कि उनके विद्यालय में कोई पाल्य परीक्षार्थी है या नहीं। यदि विद्यालय परीक्षा केंद्र नहीं है, तो यह भी बताया जाना आवश्यक है कि संबंधित छात्र किस केंद्र पर परीक्षा देगा। प्रधानाचार्यों को इस संबंध में समय रहते सूचना देने का निर्देश दिया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.