- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- STF की बड़ी कार्रवाई: सेना भर्ती परीक्षा में दो सॉल्वर गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कर रहे थे नक...
STF की बड़ी कार्रवाई: सेना भर्ती परीक्षा में दो सॉल्वर गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कर रहे थे नकल
अयोध्या: सेना खुफिया इकाई और एसटीएफ अयोध्या की टीम ने रविवार को डोगरा रेजीमेंटल सेंटर में आयोजित टेरिटोरियल आर्मी जनरल ड्यूटी क्लर्क और ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते हुए दो सॉल्वर को गिरफ्तार किया। ये दोनों इलेक्ट्रॉनिक कॉल रिसीवर डिवाइस का इस्तेमाल कर नकल कर रहे थे। आरोपियों ने इसके लिए चार-चार लाख रुपये लिए थे। एसटीएफ अब इनके जरिए सॉल्वर गैंग के सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पकड़े गए आरोपियों से बरामदगी
एसटीएफ अयोध्या के उपनिरीक्षक सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए टीम ने दो सॉल्वर को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान विकास राय (19), निवासी वाराणसी और सुखनंदन यादव (30), निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई। इनके पास से दो मोबाइल फोन, प्रवेश पत्र, परीक्षा प्रश्नपत्र, दो कॉल रिसीवर डिवाइस और तीन ईयरफोन बरामद किए गए। आरोपियों को थाना कैंट को सौंप दिया गया। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छोटा लेकिन प्रभावी डिवाइस
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि सॉल्वर गैंग ने उनसे चार-चार लाख रुपये का सौदा किया था, जिसमें से 40-40 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। इन डिवाइस के बारे में जानकारी उन्होंने यूट्यूब से हासिल की और इन्हें आठ-आठ हजार रुपये में खरीदा। डिवाइस आकार में बेहद छोटा और रेंज में प्रभावी था, जिससे इसे आसानी से कान में छुपाया जा सकता था। इसके जरिए प्रश्न हल करने के लिए गैंग के अन्य सदस्यों से संपर्क किया जा रहा था।
एसटीएफ की यह कार्रवाई नकल माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है, और टीम अब गैंग के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।