- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- Ayodhya News: मिल्कीपुर उपचुनाव, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के गंभीर आरोप, SDM पर फर्जी वोटिंग का दावा
Ayodhya News: मिल्कीपुर उपचुनाव, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के गंभीर आरोप, SDM पर फर्जी वोटिंग का दावा
फैजाबाद (मिल्कीपुर)। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सनसनीखेज दावा किया। उन्होंने कहा, "SDM खुद 20 मिनट तक वोट डालता रहा, और पूरा मिल्कीपुर लूटा जा रहा है।"
सांसद अवधेश प्रसाद का विरोध प्रदर्शन
DM, कप्तान और चुनाव आयोग से शिकायत
अवधेश प्रसाद ने चुनाव में हो रही कथित धांधली की जानकारी तुरंत जिलाधिकारी (DM), पुलिस कप्तान और चुनाव आयोग को दी। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी निर्देश दिया कि वे इस गड़बड़ी की सूचना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाएं।
"हर बूथ पर हो रही फर्जी वोटिंग"
सपा सांसद ने दावा किया कि सैकड़ों फर्जी वोट डाले जा रहे हैं और प्रशासन इसे रोकने में नाकाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि SDM और ADM मिलकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं।
प्रशासन की चुप्पी, चुनाव आयोग पर उठे सवाल
सपा सांसद के आरोपों के बाद प्रशासन और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।