Ayodhya News: बोलेरो और बाइक की टक्कर से भीषण हादसा, चार युवकों की दर्दनाक मौत

Ayodhya News: अयोध्या जिले में होली के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। होली खेलकर घर लौट रहे चार युवक दो बाइकों पर सवार थे, तभी सामने से आ रही बोलेरो से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों में आग लग गई और चारों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा हैदरगंज थाना क्षेत्र के पारारामपुर गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान पारारामपुर गांव निवासी राम केवल (48), इंद्रजीत (32), राम सजीवन (42) और सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के नया पुरवा निवासी जेठू (38) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े - Etawah News: सैफई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

बोलेरो चालक भास्कर उपाध्याय, जो बैसुपाली गांव का रहने वाला है, हादसे के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले, रमवाकला अस्पताल के पास उसने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी थी, जिससे पारारामपुर निवासी अंकित (20) घायल हो गए थे। इसके बाद घबराहट में भागते हुए उसने तेज रफ्तार बोलेरो से दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइकों में आग लग गई और चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, सीओ पियूष पाल, नायब तहसीलदार रामखेलावन, बीकापुर कोतवाली, तारुन और हैदरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.