Ayodhya News: 18 वर्षीय युवक का संदिग्ध हालात में शव बरामद, हत्या की आशंका

मिल्कीपुर (अयोध्या)। इनायतनगर थाना क्षेत्र के डीली गिरधर गांव में 18 वर्षीय युवक का शव उसके घर में खून से लथपथ हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

युवक घर में अकेला था, सुबह संदिग्ध हालत में मिला शव

मृतक की पहचान अंकेश सिंह उर्फ अब्बू के रूप में हुई है। उसकी मां मायके गई हुई थी और बड़ा भाई अंकित सिंह मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। अंकेश पिछले एक हफ्ते से घर पर अकेला रह रहा था। 30 मार्च की रात वह गांव के प्रधान गिरीश सिंह के घर भोजन करने के बाद अपने घर लौटा था।

यह भी पढ़े - बलिया में नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर काव्य-संगीत गोष्ठी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने किया शुभारंभ

सुबह 7 बजे तक जब वह बाहर नहीं निकला तो उसके चचेरे भाई सुधाकर और अनूप ने फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब वे घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। पीछे जाकर देखा तो दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि अंकेश का शव कमरे में पड़ा था और चारों ओर खून फैला हुआ था।

शव पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

परिजनों के अनुसार, मृतक के गले पर गहरा घाव था, कान से खून बह रहा था और हाथ के नाखूनों में भी खून जमा हुआ था। कमरे में लगे पंखे से एक साड़ी लटकी हुई थी, लेकिन शव उससे काफी दूर पड़ा था, जिससे यह आत्महत्या के बजाय हत्या की ओर इशारा करता है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आलोक सिंह और उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। मृतक के चाचा हरेंद्र सिंह ने पुलिस को लिखित सूचना दी, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने बताया कि युवक की मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.