- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- Ayodhya News: अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब, चार दिनों में 65 लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन
Ayodhya News: अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब, चार दिनों में 65 लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन

अयोध्या। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक रामनगरी की सड़कों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर तरफ "जय श्रीराम" के जयकारों से अयोध्या गूंज उठी।
श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
सिर पर गठरी और आंखों में भक्ति भाव लिए श्रद्धालु रामलला के दर्शन को उमड़ पड़े हैं। भोर में चार बजे से सरयू तट पर स्नान का क्रम शुरू हो गया, जिसके बाद भक्तों ने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर की ओर रुख किया। रामपथ और भक्तिपथ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। देर रात तक भक्त कतारों में खड़े होकर अपने आराध्य के दर्शन की प्रतीक्षा करते दिखे।
दर्शन का समय बढ़ाया गया
प्रशासन के अनुसार, राम मंदिर में प्रतिदिन लगभग तीन लाख और हनुमानगढ़ी में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए रामलला के दर्शन का समय बढ़ाकर 18 घंटे कर दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रशासन को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।
व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। राम जन्मभूमि परिसर में पुलिस द्वारा पानी की व्यवस्था की गई है, वहीं मेडिकल कैंप भी स्थापित किए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत उपचार मिल सके। राम मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी और वालंटियर भी श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं।
अयोध्या में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोंडा, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर और लखनऊ रोड पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां जरूरत पड़ने पर भक्तों को रोका जा सकता है।
देशभर से उमड़ रहे श्रद्धालु
अयोध्या में दर्शन के लिए केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। महाकुंभ के चलते रेलमार्ग से भी भारी संख्या में भक्त रामनगरी आ रहे हैं।
श्रद्धालुओं को ठहरने की सुविधा देने के लिए नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने रेलवे स्टेशन कैंट और गुरु गोविंद सिंह चौराहे पर लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील की कि वे रेलवे स्टेशन के निकट बने आश्रय स्थल में ही ठहरें।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अयोध्या में सुरक्षा के मद्देनजर सिविल पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। एडीजी जोन लखनऊ एसबी शिरोडकर, आईजी प्रवीण कुमार, कमिश्नर गौरव दयाल, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राजकरण नैयर खुद निगरानी कर रहे हैं। राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपी सुरक्षा बलरामचारी ने संभाल रखी है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बिरला धर्मशाला से लता चौक तक पैदल निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं से बातचीत की।
अयोध्या में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है, ताकि हर भक्त को सुचारू रूप से रामलला के दर्शन कराए जा सकें।