- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- औरैया
- Auraiya News: ऑटो चालक की गला घोट कर हत्या, 20 हजार रुपये के लिए दिया वारदात को अंजाम, तीन आरोपी गिर...
Auraiya News: ऑटो चालक की गला घोट कर हत्या, 20 हजार रुपये के लिए दिया वारदात को अंजाम, तीन आरोपी गिरफ्तार
औरैया में ऑटो चालक की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।
औरैया में आरोपियों ने 20 हजार रुपये के लिए एक ऑटो चालक की हत्या कर दी थी. पुलिस ने तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है.
औरैया: सदर कोतवाली के कांशीराम कॉलोनी से दो दिन पहले ऑटो चालक लापता हो गया था. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली थी. जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि तीन लोगों ने ऑटो लूटने के लिए ऑटो चालक रिशु बाबू की हत्या कर दी थी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 15 सितम्बर को उसने अपने साथियों शिवम पुत्र राजकुमार निवासी खोयला थाना फफूंद व विकास सक्सैना पुत्र शिवकिशोर के साथ मिलकर उमर्दा नहर के पास रिशु बाबू पुत्र सन्तोष दोहरे की गला दबाकर हत्या कर दी थी। ऑटो लूटने के उद्देश्य से उन्होंने ऑटो में रखी रस्सी से हमला कर दिया। जंगल में फेंक दिया गया. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शिवम और विकास सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने बताया कि अजय कुमार ने जालौन चौराहे से इंदरगढ़ कन्नौज के लिए ऑटो बुक किया था। ऑटो में रखी रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। बाद में उसे पानी में डुबाकर मार डाला और शव को झाड़ियों में घास-फूस से ढककर छिपा दिया। एसपी ने एसओजी, औरैया व दिबियापुर थाने की टीम को 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।