Amroha News: अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने दो प्रेमियों संग की पति की हत्या, गिरफ्तार

हसनपुर, अमरोहा: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

कुछ दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर माफी में सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। मृतक के हाथ पर "जगदीश" लिखा हुआ था और उसकी जेब में शराब की बोतलें थीं। प्रारंभ में ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि उसकी मौत शराब के नशे में हुई है, जबकि कुछ का मानना था कि यह हत्या का मामला है। पुलिस ने जांच शुरू की और बाद में मृतक की पहचान नौगांवा सादात के गांव खेतापुर जहांगीरपुरी निवासी जगदीश के रूप में हुई।

यह भी पढ़े - Mahakumbh 2025: झोला लेकर महाकुंभ पहुंचीं 775 करोड़ की मालकिन सुधा मूर्ति

जांच के दौरान, पुलिस को जगदीश की पत्नी बबीता पर संदेह हुआ। बबीता के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया, जिससे हत्या की परतें खुलने लगीं। पुलिस ने बबीता, उसके प्रेमी रिहान (पुत्र उस्मान) और शाहनवाज (पुत्र सलामतुल्लाह, ग्राम पंजू सराय, थाना नौगांवा) को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में पता चला कि बबीता के दोनों आरोपियों से अवैध संबंध थे। जगदीश इसका विरोध करता था, जिससे परेशान होकर बबीता ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। 10 जनवरी को, बबीता ने दवा दिलवाने के बहाने जगदीश को अपने प्रेमियों के साथ कार में ले जाकर उसकी हत्या करवा दी।

सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि यह हत्या बबीता के अवैध संबंधों का विरोध करने के कारण हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Badaun News: बदमाशों ने लूटा सोयाबीन तेल से भरा ट्रक, चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर रास्ते में फेंका Badaun News: बदमाशों ने लूटा सोयाबीन तेल से भरा ट्रक, चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर रास्ते में फेंका
बदायूं: बदायूं जिले में बदमाशों ने नेपाल से सोयाबीन का तेल लेकर लौट रहे ट्रक चालक को निशाना बनाया। ट्रक...
Ballia News: कांग्रेस नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह को पितृशोक, राधा रमण सिंह का निधन
महाकुंभ से योगी सरकार की बड़ी सौगात: किसानों को मिलेगा 204 करोड़ का मुआवजा, ग्रेटर आगरा योजना का होगा विस्तार
Bihar News: शिक्षा अधिकारी के घर से मिली एक करोड़ की नकदी और गहने, बेड में छिपाई थीं नोटों की बोरियां
Hardoi News: पूर्व विधायक सुभाष पासी और पत्नी रीना ठगी के आरोप में गिरफ्तार, मुंबई से हिरासत में लिए गए

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.