- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमरोहा
- Amroha News: अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने दो प्रेमियों संग की पति की हत्या, गिरफ्तार
Amroha News: अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने दो प्रेमियों संग की पति की हत्या, गिरफ्तार
हसनपुर, अमरोहा: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
जांच के दौरान, पुलिस को जगदीश की पत्नी बबीता पर संदेह हुआ। बबीता के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया, जिससे हत्या की परतें खुलने लगीं। पुलिस ने बबीता, उसके प्रेमी रिहान (पुत्र उस्मान) और शाहनवाज (पुत्र सलामतुल्लाह, ग्राम पंजू सराय, थाना नौगांवा) को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में पता चला कि बबीता के दोनों आरोपियों से अवैध संबंध थे। जगदीश इसका विरोध करता था, जिससे परेशान होकर बबीता ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। 10 जनवरी को, बबीता ने दवा दिलवाने के बहाने जगदीश को अपने प्रेमियों के साथ कार में ले जाकर उसकी हत्या करवा दी।
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि यह हत्या बबीता के अवैध संबंधों का विरोध करने के कारण हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।