- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमेठी
- Amethi News: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, मासूम की मौत, चार घायल
Amethi News: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, मासूम की मौत, चार घायल

अमेठी। गौरीगंज थाना क्षेत्र के भटगवां गांव के पास शनिवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांच वर्षीय मासूम राधिका की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
शादी समारोह में जा रहा था परिवार
हादसे में पांच लोग घायल, मासूम की मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। डॉक्टरों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बाइकों को लिया कब्जे में
एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
बेटी राधिका की मौत से मां सुनीता बदहवास हो गई हैं। वह बार-बार अपने बेटों को कोस रही हैं कि "मैंने कहा था, बेटी को मत ले जाओ... लेकिन किसी ने नहीं सुनी। अब मेरी बेटी कभी वापस नहीं आएगी।"