Amethi News: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, मासूम की मौत, चार घायल

अमेठी। गौरीगंज थाना क्षेत्र के भटगवां गांव के पास शनिवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांच वर्षीय मासूम राधिका की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

शादी समारोह में जा रहा था परिवार

जामों थाना क्षेत्र के गोगमऊ गांव निवासी राजकुमार (36), उनके भाई अक्षय (34), बहन ज्योति (38) और भतीजी राधिका (05) बाइक से भटगवां के बाबूजी का पुरवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान गौरीगंज-जगदीशपुर मार्ग पर भटगवां बाजार के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर भटगवां गांव के पूर्व प्रधान मो. मोबीन (65) सवार थे।

यह भी पढ़े - बलिया BSA ने होली से पहले दी खुशखबरी, शिक्षकों-कर्मचारियों का वेतन जारी

हादसे में पांच लोग घायल, मासूम की मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। डॉक्टरों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बाइकों को लिया कब्जे में

एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मां का रो-रोकर बुरा हाल

बेटी राधिका की मौत से मां सुनीता बदहवास हो गई हैं। वह बार-बार अपने बेटों को कोस रही हैं कि "मैंने कहा था, बेटी को मत ले जाओ... लेकिन किसी ने नहीं सुनी। अब मेरी बेटी कभी वापस नहीं आएगी।"

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.