Amethi Crime News: मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की बेरहमी से हत्या, सिर धड़ से किया अलग

अमेठी (जामो): जिले के जामो थाना क्षेत्र के अल्प का पुरवा गांव में सोमवार शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार शिवम कोरी की कुछ अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात इतनी निर्मम थी कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है।

चौकीदारी के साथ करता था मजदूरी

गांव निवासी रितेश सिंह के मुर्गी फार्म पर 22 वर्षीय शिवम कोरी चौकीदार के तौर पर तैनात था। इसके अलावा वह खेतों में मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता था। सोमवार शाम करीब छह बजे शिवम फार्म पर आराम कर रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से किए गए ताबड़तोड़ वारों में उसका गला काट दिया गया।

यह भी पढ़े - Lucknow News: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाला—केकेसी कॉलेज का सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

चीख-पुकार और अफरा-तफरी

शिवम की चीख सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। खून से लथपथ हालत में शिवम को परिजन और ग्रामीण जामो सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में कोहराम, गांव में आक्रोश

शिवम की हत्या की खबर जैसे ही गांव में फैली, परिजनों के साथ ग्रामीणों में भी भारी रोष फैल गया। लोगों का कहना है कि इस हत्या के पीछे गांव की किसी पुरानी रंजिश का हाथ हो सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जामो पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार कुछ संदिग्धों पर पुलिस की नजर है और जल्द खुलासा हो सकता है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया: श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ से भक्तिमय हुआ वातावरण, मंत्रोच्चार और भागवत कथा में लीन श्रद्धालु बलिया: श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ से भक्तिमय हुआ वातावरण, मंत्रोच्चार और भागवत कथा में लीन श्रद्धालु
बलिया (रामगढ़ हुकुम छपरा गंगापुर): पतितपावनी गंगा के पावन तट पर महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम् के तत्वावधान में आयोजित श्री...
Amethi Crime News: मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की बेरहमी से हत्या, सिर धड़ से किया अलग
Pilibhit News: प्रेमी के साथ भागी युवती की बरामदगी के बाद दरोगा पर छेड़छाड़ का आरोप, सीएम पोर्टल पर शिकायत से मचा हड़कंप
बलिया: धार्मिक स्थलों और विद्यालयों के पास से मांस-मछली की दुकानों को हटाने की मांग तेज
Ballia News: बेटी के यहां से लौट रहे थे पिता, ऑटो में मिली लाश से हुई शिनाख्त

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.