- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमेठी
- Amethi Crime News: मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की बेरहमी से हत्या, सिर धड़ से किया अलग
Amethi Crime News: मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की बेरहमी से हत्या, सिर धड़ से किया अलग

अमेठी (जामो): जिले के जामो थाना क्षेत्र के अल्प का पुरवा गांव में सोमवार शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार शिवम कोरी की कुछ अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात इतनी निर्मम थी कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है।
चौकीदारी के साथ करता था मजदूरी
चीख-पुकार और अफरा-तफरी
शिवम की चीख सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। खून से लथपथ हालत में शिवम को परिजन और ग्रामीण जामो सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में कोहराम, गांव में आक्रोश
शिवम की हत्या की खबर जैसे ही गांव में फैली, परिजनों के साथ ग्रामीणों में भी भारी रोष फैल गया। लोगों का कहना है कि इस हत्या के पीछे गांव की किसी पुरानी रंजिश का हाथ हो सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जामो पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार कुछ संदिग्धों पर पुलिस की नजर है और जल्द खुलासा हो सकता है।