- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमेठी
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: कार और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप स...
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: कार और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
9.png)
शुकुल बाजार, अमेठी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शुकुल बाजार क्षेत्र के आशीषपुर गांव के पास माइलस्टोन 61.9 पर हुआ।
कार में मौजूद दूसरा युवक पवन उपाध्याय (पुत्र अजय उपाध्याय), निवासी मुगलिसपुर, थाना कप्तानगंज, जिला आजमगढ़, गंभीर रूप से घायल हो गया। ईगल एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पवन उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चालक अजय सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी हरि सिंह व सहायक सुरक्षा अधिकारी बृजपाल कनौजिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीआरबी और सेफ्टी कॉन की टीमें भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दोनों वाहनों को हाइड्रा मशीन की मदद से टोल प्लाजा ऊंचगांव पर खड़ा कर दिया गया है। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य रूप से जारी है।
थानाध्यक्ष दया शंकर मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।