- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अलीगढ़
- Aligarh News: होने वाले दामाद संग फरार हुई महिला पुलिस के समक्ष पेश, बोली- यह जीवनभर का रिश्ता है
Aligarh News: होने वाले दामाद संग फरार हुई महिला पुलिस के समक्ष पेश, बोली- यह जीवनभर का रिश्ता है

अलीगढ़। बेटी की शादी से महज 10 दिन पहले अपने होने वाले दामाद के साथ लापता हुई 39 वर्षीय सपना देवी बुधवार को दादों थाने में खुद पुलिस के समक्ष पेश हुईं। उन्होंने साफ कहा कि यह कोई पल भर का रिश्ता नहीं, बल्कि जीवनभर साथ निभाने का फैसला है। सपना ने पुलिस के सामने दिए गए बयान में बताया कि वह 25 वर्षीय राहुल के साथ स्वेच्छा से गई थीं और अब दोनों शादी करना चाहते हैं।
राहुल ने बताया मदद करना था मकसद
राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सपना ने उसे बताया था कि वह पारिवारिक तनाव से परेशान हैं और आत्महत्या तक का विचार कर चुकी थीं। इसलिए वह सपना की मदद करना चाहता था और उसे सुरक्षित रखने के लिए उसे साथ ले गया।
नेपाल तक पहुंचे, फिर लौटे वापस
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने बताया कि दोनों पहले बिहार के सीतामढ़ी गए और फिर नेपाल चले गए थे। लेकिन जब उन्हें लगा कि मामला गंभीर होता जा रहा है, तो दोनों ने स्वेच्छा से लौटकर खुद को पुलिस के सामने पेश करने का फैसला किया। पूछताछ के बाद उन्हें मडराक थाने भेजा गया, जहां गुरुवार को मजिस्ट्रेट के सामने उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
परिवार ने लगाए पांच लाख रुपये व गहने ले जाने के आरोप
सपना के पति जितेंद्र, बेटी और भाई भी थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि सपना जाते समय पांच लाख रुपये नकद और गहने साथ ले गई हैं। हालांकि सपना देवी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें ‘‘झूठा और बेबुनियाद’’ बताया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों के आधिकारिक बयान दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी है। मामला संवेदनशील बना हुआ है और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।