Aligarh News: होली पर सौहार्द बनाए रखने की अपील

अलीगढ़। प्रमुख मुफ्ती खालिद हमीद ने मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया है कि रमजान माह के दौरान शुक्रवार को पड़ रही होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक सावधानियां बरती जाएं।

सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में मुफ्ती ने कहा, "मुसलमानों को सहज रुख अपनाना चाहिए और शुक्रवार की नमाज के लिए उन इलाकों से गुजरने से बचना चाहिए, जहां रंग खेले जा रहे हों।"

यह भी पढ़े - Lucknow News: मामपुर गांव में वृद्धा की हत्या का खुलासा, गहनों की लूट के लिए की थी वारदात

इसके अलावा, उन्होंने मिली-जुली आबादी वाले क्षेत्रों की मस्जिदों के इमामों से भी अनुरोध किया कि "होली के दौरान किसी भी संभावित टकराव से बचने के लिए शुक्रवार की नमाज के निर्धारित समय में एक घंटे की देरी की जाए।"

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस छोटे से बदलाव से मुस्लिम समुदाय होली के शांतिपूर्ण उत्सव में सकारात्मक योगदान दे सकता है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.