पति-पत्नी और सरसों के तेल का झगड़ा, अजीबो-गरीब मामला, काउंसलिंग से सुलझा विवाद

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में पति-पत्नी के बीच सरसों के तेल को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि मामला तलाक तक पहुंच गया। पत्नी ने पति पर खर्चे के लिए पैसे न देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। मामला सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। इसे परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया, जहां काउंसलिंग के बाद दोनों के बीच सुलह करा दी गई।

शादी के बाद सब ठीक था, फिर शुरू हुआ झगड़ा

जानकारी के मुताबिक, 2020 में आगरा के युवक-युवती की शादी धूमधाम से हुई थी। शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन 2024 में पत्नी को अपने खर्चे के लिए पैसों की जरूरत पड़ने लगी। जब उसने पति से पैसे मांगे, तो वह अक्सर बात टाल देता।

यह भी पढ़े - Varanasi News: UPSC की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

सरसों के तेल की बिक्री बना विवाद की जड़

पति से पैसे न मिलने पर पत्नी ने घर में रखा सरसों का तेल मायके ले जाकर बेच दिया। जब पति को यह बात पता चली, तो दोनों में झगड़े शुरू हो गए। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी जान-बूझकर तेल बेचती है, जबकि पत्नी का कहना था कि उसे खर्चे के लिए मजबूरी में ऐसा करना पड़ा।

झगड़ा बढ़ा तो मामला पहुंचा पुलिस के पास

एक दिन विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। मायके जाने के बाद उसने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया, जहां दोनों की काउंसलिंग की गई।

काउंसलर ने कैसे सुलझाया मामला

परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि यह बेहद अनोखा मामला था। काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने कहा कि पति खर्चे के लिए पैसे नहीं देते, इसलिए वह एक बार तेल लेकर मायके गई थी। वहीं, पति का कहना था कि वह गांव का रहने वाला है और घर में सरसों का तेल इस्तेमाल के लिए लाता है, जिसे पत्नी मायके ले जाकर बेच देती है।

समझौते के बाद सुलझा विवाद

काउंसलिंग के दौरान दोनों को समझाया गया और मामले को शांत किया गया। पत्नी ने भरोसा दिया कि अब वह ऐसी कोई हरकत नहीं करेगी, जबकि पति ने भी वादा किया कि वह खर्चे के लिए पैसे देगा। अंततः दोनों के बीच समझौता करा दिया गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.