- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आगरा
- आगरा: ट्रक में फंसे बाइक सवार युवकों को 300 मीटर तक घसीटा, राहगीरों ने बचाई जान
आगरा: ट्रक में फंसे बाइक सवार युवकों को 300 मीटर तक घसीटा, राहगीरों ने बचाई जान
आगरा। शहर के छत्ता इलाके में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक ट्रक से टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवक अपनी मोटरसाइकिल समेत ट्रक के अगले हिस्से में फंस गए। चालक ने ट्रक रोकने के बजाय उसे तेज गति से चलाते हुए दोनों युवकों को लगभग 300 मीटर तक घसीटा।
वीडियो वायरल, चीख-पुकार मची
आगरा में एक ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार युवक को पहले टक्कर मारी और भागने की कोशिश करने लगा,
— Priya singh (@priyarajputlive) December 23, 2024
भागते हुए ट्रक में मोटर साइकिल और युवक दोनों फँस गए।
दोनों युवकों को ट्रक वाला कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया
VC-@madanjournalist pic.twitter.com/h8gNu5KheT
राहगीरों ने रोका ट्रक, बचाई जान
छत्ता थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया, "घटना रात करीब 11 बजे वाटरवर्क्स चौराहे पर हुई। टक्कर के बाद चालक ने ट्रक रोकने की बजाय उसकी गति बढ़ा दी। स्थानीय लोगों ने पीछा कर ट्रक रुकवाया और दोनों युवकों को बाहर निकाला।"
अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दोनों युवक आगरा के ही निवासी हैं।
चालक गिरफ्तार, ट्रक जब्त
पुलिस ने घटना के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
यह घटना न केवल लापरवाह ड्राइविंग का उदाहरण है, बल्कि ट्रक चालक की अमानवीयता को भी उजागर करती है। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता ने युवकों की जान बचा ली।