UP Road Accident: सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सीएम ने व्यक्त की संवेदना

हाथरस/सोनभद्र। बुलंदशहर से देवी दर्शन कर लौट रहा आगरा का एक परिवार हाथरस में हादसे का शिकार हो गया। उनकी अनियंत्रित कार सड़क किनारें गड्ढे में पलट गई, जिससे परिवार के चार लोगों की मौत हो गई

Nov 2, 2024 - 13:34
 0
UP Road Accident: सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सीएम ने व्यक्त की संवेदना

हाथरस/सोनभद्र। बुलंदशहर से देवी दर्शन कर लौट रहा आगरा का एक परिवार हाथरस में हादसे का शिकार हो गया। उनकी अनियंत्रित कार सड़क किनारें गड्ढे में पलट गई, जिससे परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला और दो बच्चे हैं, वहीं चार घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये। इसके साथ ही मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई

आगरा के कमला नगर निवासी अनुज अग्रवाल परिवार के साथ कार से दीपावली के पर्व पर बुलंदशहर स्थित बेलोन वाली देवी मंदिर के दर्शन करने गये थे। उनके साथ पत्नी सोनम, बेटी निताई और धनवी, भाई सौरभ अग्रवाल उनकी पत्नी रूबी, बेटा गोरांग और चेतन समेत आठ लोग थे। बुलंदशहर से बेलोन वाली देवी के दर्शन करने के बाद शुक्रवार को वह आगरा वापस जा रहे थे। अभी उनकी कार हाथरस जनपद के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में एनएच-93 पर गांव केवल गढ़ी पर पहुंची ही थी कि कार डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में सभी लोग घायल हो गये।

कार चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

वहीं हादसा होता देख स्थानीय लोग एकत्र हो गये और पुलिस को सूचना देते हुए आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में अनुज अग्रवाल की पत्नी सोनम (40), बेटी निताई (5), सौरभ की पत्नी रूबी (38) एक साल के बेटे चेतन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल नौ साल के गोरांग और सौरभ (36) को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है और अनुज अग्रवाल (41) व धनवी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली चंदपा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लिया है और घायलों का बेहतर इलाज चल रहा है। उन्होंने अंदेशा जताया कि कार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

झाड़ी लादकर जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत

जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर रात बालू साईट पर झाड़ी लादकर जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो जबकि दो लोग घायल हो गये सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जुगैल के अगोरी में इस समय बालू की साइटें चल रही है जहां रोड बनाने के लिए आसपास के दर्जनों ट्रैक्टर झाड़ी ढोने का काम कर रहे हैं बताया जा रहा है ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्रवाई में जुट गई

मंगलवार को एक ट्रैक्टर झाड़ी लादकर घायघाट से अगोरी की तरफ आ रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया जिससे उसके निचे सेमर कोल पुत्र कुंजलाल उम्र 35 वर्ष की दबकर मौत हो गई जबकि राजू कोल 38 वर्ष पुत्र जग्गू व चंदविहारी पुत्र जग्गू निवासी बिजौरा घायल हो गये जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow