बलिया में दर्दनाक टक्कर: छात्रों को ले जा रही पिकअप गाड़ी रुके ट्रक से टकराई
बलिया। शनिवार की सुबह फेफना चौराहे से 500 मीटर दूर बाल सुधार गृह के पास खड़े ट्रक को बेकाबू तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी
बलिया। शनिवार की सुबह फेफना चौराहे से 500 मीटर दूर बाल सुधार गृह के पास खड़े ट्रक को बेकाबू तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस घटना में कुल सोलह छात्र घायल हो गए। इनमें से आठ की हालत अभी भी गंभीर है। जबकि एक छात्र की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के अंदर ले जाया गया। हालांकि जैसे ही छात्रों के परिजनों को इस हादसे की जानकारी हुई वे आनन-फानन में घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचे। वहां काफी संख्या में लोग एकत्र थे। मेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद और सक्रिय था।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने हादसे की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल का दौरा किया और घायलों का हालचाल पूछा वे फेफना, चित्रदुर्ग व अन्य स्थानों से आए थे। समय पर स्कूल पहुंचने के लिए वे सभी ट्रक में सवार हुए थे। फेफना तिराहा से 500 मीटर दूर बाल सुधार गृह के पास पहुंचते ही पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में चालक समेत सभी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी घायल छात्रों को जिला अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद की। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, सीएमओ विजय पति द्विवेदी, सीएमएस डॉ. सुजीत यादव व जिला अस्पताल के चिकित्सक वहां पहुंचे।
परिजनों से बातचीत व घायल छात्रों का हालचाल पूछने के बाद जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि स्थिति बेहद दुखद है। शनिवार को नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के बच्चों को लेकर एक पिकअप ट्रक स्कूल पहुंचा, जो आमतौर पर निजी वाहन से आते-जाते हैं। सड़क किनारे खड़े ट्रक को पिकअप चालक ने उस समय टक्कर मार दी, जब उसका वाहन पर से अचानक नियंत्रण खो गया। इससे कुल 16 बच्चे घायल हो गए।
जिला अस्पताल में भर्ती होने के दौरान इनमें से एक छात्र की मौत हो गई। वहीं, दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल व मृत युवकों के नाम बलिया। कार दुर्घटना में लक्ष्मणपुर निवासी 15 वर्षीय यश प्रताप सिंह की मौत हो गई। घायलों में विशाल सिंह (16), सोनू (19), रोहित यादव (14), सुमित यादव (16), चित्रांश सिंह (16), अनमोल सिंह (14), आदित्य कुमार सिंह (15), शाश्वत सिंह (14), आदित्य यादव (14), भानु खरवार (16), आदित्य कुमार यादव (17), शिव ओम केसरी (18), अमित कुमार सिंह (16) आदि शामिल हैं।
What's Your Reaction?