पत्नी की हत्या कर पति ने गढ़ी थी आत्महत्या की कहानी, ये है पूरा मामला

रायपुर : पांडुका थाना क्षेत्र के अतरमरा में गर्भवती महिला की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि पति ने ही पत्नी की हत्या गला दबाकरकर दी थी। फिर पति ने शव के पास सुसाइट नोट छोड़ा था। सुसाइट नोट में खुद का गला दबाकर आत्महत्या करने की बात लिखी गई थी। आरोपी पति आदित्य सिन्हा को गिरफ्तार कर पुलिस जांच कर रही है।

मोहंदी की रहने वाली रीना सिन्हा का विवाह अतरमरा निवासी आदित्य सिन्हा के साथ 9 मार्च 2023 को सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुआ था। 24 नवंबर 2023 को रीना की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई थी। मृतका के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें लिखा था, आदित्य जी मैं अपनी मर्जी इच्छा से अपना गला दबा रही हूं। हालांकि रीना के मायके वालों ने संदेह जताते हुए पति आदित्य पर हत्या का आरोप लगाया था। पांडुका पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत के बाद आदित्य सिन्हा के खिलाफ 304बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की तो राज खुला। आरोपी को न्यायायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े - फीस न भरने पर प्रताड़ित छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.