- Hindi News
- Top News
- हुस्न का हनीट्रैप : बिकनी में वेलकम, फिर सेक्स वीडियो से ब्लैकमेल
हुस्न का हनीट्रैप : बिकनी में वेलकम, फिर सेक्स वीडियो से ब्लैकमेल
कर्नाटक। मुंबई की एक मॉडल हनीट्रैप (Honeytrap) रैकेट चलाती थी। अपने खूबसूरत जिस्म को दिखाकर पहले अच्छी सैलरी वालों को लुभाती थी, फिर कमरे पर मिलने के लिए बुलाती थी। उसके कमरे पर जैसे ही कोई पहुंचता था, वो बिकनी में उनका वेलकम करती थी। फिर शराब की पार्टी करते हुए ही उनके साथ हमबिस्तर हो जाती थी। उन्हें अपने अंतरंग पलों का खुलकर अहसास कराती थी, लेकिन उसके बाद ही दूर से आए शख्स को अहसास होता था कि वो एक बड़े हनीट्रैप के जाल में फंस चुका है। इस रैकेट का कर्नाटक पुलिस ने खुलासा किया है। इस नेटवर्क की लीडर मुंबई की एक मॉडल है, जिसका नाम नेहा उर्फ मेहर है। अभी ये गिरफ्तार नहीं हुई है, लेकिन इसके गैंग के 4 लोगों को बैंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बैंगलुरू में इस खतरनाक हनीट्रैप वाला गैंग 20 से 50 साल वाले लोगों को टारगेट करता था। या तो लड़का अच्छे लखपती या करोड़पति परिवार से हो या फिर इंजीनियर, डॉक्टर और अच्छी सैलरी वाला। उन्हें ही निशाना पर रखा जाता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह गैंग अब तक 50 से ज्यादा लोगों को टारेगट कर चुका है। 35 लाख रुपये से ज्यादा पैसों की ठगी हो चुकी है। ये पैसे ज्यादातर ऑनलाइन ही अपने अलग अलग अकाउंट में मंगा लेते थे। गिरोह के बारे में पता चला है कि नेहा उर्फ मेहर ने फेसबुक पर अलग-अलग नाम से कई प्रोफाइल बनाया हुआ है। इससे वो अपने शिकार को टारगेट करती थी। उनसे चैट करती थी। जब उसे यकीन हो जाता था कि सामने वाला लड़का या व्यक्ति उससे अश्लील चैट करने में दिलचस्पी ले रहा है तो उसे अपने टेलीग्राम पर इनवाइट करती थी। फिर उसे अपनी प्राइवेट और हाफ न्यूड फोटो भेजती थी। इसके बाद उसे पूरा न्यूड और सेक्स रिलेशन बनाने के लिए अपने कमरे पर बुलाता थी। फिर पूरा गैंग मिलकर उसे ब्लैकमेल करता था। अभी तक पुलिस ने इस गैंग के शरणा प्रकाश बालिगेरा, अब्दुल खादर और यासीन को गिरफ्तार किया है। नेहा उर्फ मेहर और एक अन्य की तलाश जारी है।