जम्मू-कश्मीर में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए अमित शाह, सुरक्षा हालात पर भी चर्चा

श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को श्रीनगर राजभवन में जम्मू-कश्मीर में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्हें केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

केंद्रीय गृह मंत्री अपने तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के तहत सोमवार शाम घाटी पहुंचे। दौरे के दौरान वह आज सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। उनके दौरे को देखते हुए पूरे कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़े - बोहाग बिहू पर देशभर से शुभकामनाओं का तांता, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दीं बधाइयां

श्रीनगर पहुंचने के बाद अमित शाह ने 2023 में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजम्मिल भट के परिवार से मुलाकात की। राजभवन रवाना होने से पहले उन्होंने शहीद अधिकारी के पिता, सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक गुलाम हसन भट के साथ लगभग 20 मिनट का समय बिताया। हुमायूं भट को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। वे उन चार वीर सुरक्षाकर्मियों में शामिल थे, जिन्होंने सितंबर 2023 में अनंतनाग जिले के कोकरनाग के गडूल जंगल में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान बलिदान दिया था।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.