विधि विधान के साथ ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले
देहरादून: इस यात्रा वर्ष शुक्रवार को प्रातः 7 बजे प्रसिद्ध 11वें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट जय बाबा केदारनाथ के जयघोष और सेना के बैंड के ग्रेनेडियर रेजिमेंट के भक्ति संगीत के बीच समारोह पूर्वक खोल दिये गये।
देहरादून: इस यात्रा वर्ष शुक्रवार को प्रातः 7 बजे प्रसिद्ध 11वें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट जय बाबा केदारनाथ के जयघोष और सेना के बैंड के ग्रेनेडियर रेजिमेंट के भक्ति संगीत के बीच समारोह पूर्वक खोल दिये गये। इस बार, दस हजार से अधिक विश्वासियों के सामने दरवाजे खोले गए। श्री धामी ने सभी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की।
उनके मुताबिक इस बार चारधाम यात्रा नया रिकॉर्ड बनाएगी. राज्य सरकार तीर्थयात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मंदिर को सजाने के लिए बीस क्विंटल से अधिक फूलों का उपयोग किया गया था। दरवाजे खुलते ही तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर से गिराया गया फूलों का गुलदस्ता मिला। कपाट खुलने के समय निम्नलिखित लोग उपस्थित थे.
केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी शिवशंकर लिंग, संस्कृति एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष मधु भटृट, मंदिर समिति के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती और वीरेंद्र असवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेन्द्र सिंह, धाम के हक हकूकधारियों के अलावा अधिशाषी अधिकारी आरसी तिवारी, धर्माचार्य औकार शुक्ला और वेदपाठी यशोधर मौजूद रहे। मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी, अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्मवाण, स्वयंभर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल और देवानंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे। श्री गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुले। श्री गंगोत्री और श्री यमुनोत्री के कपाट शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पवित्र दिन के सम्मान में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ग्रीष्मकालीन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।
What's Your Reaction?