नशा मुक्त भारत अभियान के लिए सभागार में जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ
बिजनौर। नशा मुक्त भारत अभियान के समर्थन में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने महात्मा विदुर सभागार में सामूहिक रूप से शपथ दिलाई।
बिजनौर। नशा मुक्त भारत अभियान के समर्थन में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने महात्मा विदुर सभागार में सामूहिक रूप से शपथ दिलाई। नशा मुक्ति के शपथ ग्रहण समारोह में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अरविंद कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी हर्ष चावला, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। श्री अग्रवाल के अनुसार हम सभी ने शपथ इसलिए ली, ताकि लोगों को नशे के खतरों के बारे में जागरूक किया जा सके तथा स्वयं, अपने परिवार व समाज को इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम जानते हैं कि हमारे देश में खासकर युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है।
हम अपने जीवन की शपथ लेते हैं कि हम नशे के दुरुपयोग को रोकने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम किसी भी कारण से किसी भी अवैध या खतरनाक पदार्थ का सेवन नहीं करने का वादा करते हैं। हम सभी को - खास तौर पर युवाओं को - नशे के नकारात्मक परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि भारत के युवा नशे से दूर रह सकें और बड़े होकर समाज के उत्पादक और महत्वपूर्ण सदस्य बन सकें। हम आज से ही नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली जीने की प्रतिबद्धता जताते हैं।
What's Your Reaction?