- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- Women U19 T20 WC: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने फिर रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप
Women U19 T20 WC: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने फिर रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप
भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी, जब पहली बार भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अब 2025 में, निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह कारनामा दोहराया और अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
फाइनल मुकाबले का हाल: भारतीय गेंदबाजों का जलवा
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒... 𝙤𝙣𝙘𝙚 𝙖𝙜𝙖𝙞𝙣 🏆🇮🇳#U19WorldCup pic.twitter.com/5WpiZ0eJ70
— ICC (@ICC) February 2, 2025
कैसा रहा दक्षिण अफ्रीका का स्कोरबोर्ड
- दूसरे ओवर में पहला झटका – सिमोन लॉरेन्स (0) को पारुनिका सिसौदिया ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
- चौथे ओवर में दूसरा विकेट – शबनम शकील ने जेम्मा बोथा (16) को कमालिनी के हाथों कैच आउट कराया।
- पांचवें ओवर में तीसरा झटका – आयुषी शुक्ला ने डायरा रामलकान (3) को बोल्ड किया।
- गोंगाड़ी त्रिशा का कहर – उन्होंने रेनेके (7), मिएक वान वूर्स्ट (23) और सेशनी नायडू (0) को पवेलियन भेजा।
- अन्य गेंदबाजों का योगदान – वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और पारुनिका सिसौदिया ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि शबनम शकील को एक विकेट मिला।
- दक्षिण अफ्रीका की हालत – पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 82 रन बना सकी, जिसमें चार खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सकीं।
भारत की आसान जीत: गोंगाड़ी त्रिशा चमकीं
82 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को गोंगाड़ी त्रिशा और कमालिनी ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई।
- कमालिनी (8) आउट – उन्हें रेनेके ने सिमोन के हाथों कैच आउट कराया।
- गोंगाड़ी त्रिशा की धमाकेदार पारी – उन्होंने 33 गेंदों में 44 रन (8 चौकों की मदद से) बनाए और नाबाद रहीं।
- सानिका चलके का योगदान – उन्होंने भी 22 गेंदों में 26 रन (4 चौकों के साथ) बनाए और टीम को 11.2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
Emotions on a high as India retain their #U19WorldCup title 🎆#SAvIND pic.twitter.com/Rh9DTDAupw
— ICC (@ICC) February 2, 2025
लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनी टीम इंडिया
2023 के बाद यह दूसरी बार है जब भारतीय महिला टीम ने आईसीसी ट्रॉफी जीती। इस जीत के साथ, भारत की अंडर-19 महिला टीम ने फिर साबित कर दिया कि वह इस फॉर्मेट में दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। गोंगाड़ी त्रिशा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (3 विकेट और नाबाद 44 रन) के लिए नायक माना जा रहा है।
टीम इंडिया की इस शानदार जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है और महिला क्रिकेट के भविष्य को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।